उत्तराखण्डराष्ट्रीय
83 सैन अधिकारियों एवं जवानों को मिला वीरता पुरस्कार
देहरादून । जन केसरी,
क्लेमेंटाउन स्थित गोल्डन की डिविजन में बुधवार को पश्चिम कमान का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें युद्ध क्षेत्र में असाधारण वीरता का प्रदर्शन करने वाले करीब 83 सैन्य अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया है। इनमें से छह वीरों को मरणोपरांत सेना मेडल पुरस्कार से नवाजा गया।
गोल्डन की-डिवीजन के रंजीत सिंह सभागार में आयोजित समारोह में चार राज्यों से सैन्य अधिकारी एवं वीर जवान यहां पहुंचे हुए थे। मुख्य अतिथि पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह ने विभिन्न सैन्य ऑपरेशन के दौरान असाधारण साहस व सेवा के लिए 83 पदक प्रदान किए। इनमें छह अधिकारियों व जवानों को मरणोपरांत सेना मेडल से अलंकृत किया गया है। जिनकी वीरांगनाओं ने यह सम्मान प्राप्त किया। मंच पर पहुंची वीरांगनाओं के चेहरे पर गर्व का भाव और आंखों में नमी देखने को मिला। विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस और असाधारण बहादुरी की गाथा सुनकर पूरा सभागार देशभक्ति से सराबोर हो गया। मुख्य अतिथि सुरिंदर सिंह ने जवानों को मेडल देते हुए पीठ थपथपाते हुए शाबासी दी। कार्यक्रम में काफी संख्या में सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि पश्चिमी कमान में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के राज्य आते हैं। यह समारोह पहली बार क्लमेंटाउन छावनी में आयोजित किया गया