तीस दिन से अशोकनगर ढंढेरा में भरा हुआ है बारिश का पानी
रुड़की। शहर से सटे ढंढेरा में बुचड़ी फाटक के पास अशोकनगर में पिछले तीस दिनों से बारिश का पानी भरा हुआ है। जलभराव की वजह से परेशान यहां के ज्यादातर दुकानकार दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। इस बाजार की अधिकांश दुकानें अब खाली हो गई हैं। जो खुली हुई हैं वह महीने का किराया भी नहीं निकाल पा रहे हैं। सड़क पर जलभराव के बीच बने गहरे गड्ढे की वजह से आए दिन ई रिक्शा वाले इसमें पलटते रहते हैं।
रुड़की शहर स्थित मिलिट्री अस्पताल से करीब ढाई किलोमीटर दूर नगर पंचायत ढंढेरा के अशोकनगर में जलभराव हो रखा है। पानी की निकासी नहीं होने के चलते ये समस्या उत्पन्न हुई है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले माह 22 तारीश को शहर में तेज बारिश हुई थी। उस दिन से यहां जलभराव हो रखा है। बीच बीच में पानी कम होता है तबतक फिर से बारिश हो जाती है। ऐसे में एक माह से यहां जलभराव हो रखा है। उन्होंने बताया कि इसकी संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कई बार शिकायत की गई। लेकिन समाधान आजतक नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जलभराव की वजह से अब कोई दुकानदार यहां किराये पर दुकान तक नहीं ले रहा है। जिनके पास दुकान है वह किराया तक नहीं निकाल पा रहे हैं। क्योंकि ग्राहक ही नहीं आ रहे हैं। फिलहाल जलभराव से बचाव के लिए लोगों ने या तो अपने मकान को ऊपर उठवा लिया है या मेन गेट पर दीवार लगाकर पानी को घरों और दुकानों में घुसने से रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
बीमारी का खतरा
शहर में डेंगू के मामले अब बढ़ने लगे हैं। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू के प्रति डोर टू डोर जागरूकता अभियान चला रही है। इधर, इस इलाके में एक माह से बारिश का पानी भरा हुआ है। ऐसे में आसपास मौजूद लोगों को डेंगू, मलेरिया आदि जैसी बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।