उत्तराखण्डक्राइम
अवैध निर्माण करने पर प्रेमनगर के 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज
देहरादून, जन केसरी।
प्रेमनगर क्षेत्र में दोबारा से अवैध निर्माण कर रहे 21 स्थानीय लोगों के खिलाफ कैंट बोर्ड ने मुकदमा दर्ज करवाया है। कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने इस संबंध में एसएसपी निवेदिता कुकरेती को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।
प्रेमनगर, केहरी गांव और मिट्ठीबेरी में हाल ही में प्रशासन कि टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए करीब 200 पक्के निर्माण को ध्वस्त किया। इसके बाद कुछ लोगों ने दोबारा से कब्जा कर निर्माण व मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। मंगलवार को टीम अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची तो लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद कैंट बोर्ड की टीम ने कुल 21 लोगों को चिन्हित किया। जिन्होंने अवैध निर्माण दोबारा से शुरू कर दिया। कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने मंगलवार को प्रेमनग थाने में 21 लोगों के खिलाफ तहरीर दी। प्रेमनगर थानाध्यक्ष दिलवर नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
इनके खिलाफ दी तहरीर
कैंट बोर्ड ने विक्की, सीमा मेडिकोज, मल्होत्रा स्टील वर्क्स, भूषण भाटिया, विजय पाल, लाल चंद, राम भाटिया (हर्ष इलेक्ट्रानिक), कपिल इंटरप्राइजेज, जैना भाटिया, सचदेवा बैकर्स, सुखचंद मल्होत्रा, अक्की चिकन शॉप, आकाश यादव, ओमपाल प्रधान, जितेंद्र भाटिया, मोहन लाल, गौरव, कंचन, किशनलाल पाहवा, संजीव, राकेश के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।