हार के बाद फूटा श्रीलंकाई फैंस का गुस्सा
दांबुला । दांबुला वनडे मैच में भारत के हाथों मिली 9 विकेट से हार के बाद श्रीलंकाई फैंस के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने श्रीलंका की टीम बस को करीब आधे घंटे तक रोके रखा। रविवार को हुए मैच के बाद प्रशंसकों ने श्रीलंका खिलाड़ियों की टीम की बस रोककर अपनी नाराजागी जताई।
करीब 50 प्रशंसक बस की पार्किंग की जगह पर खड़े होकर नारे लगाने लगे और शोर मचाने लगे। पुलिस ने इन सभी को हटाया। इस घटना के कारण दांबुला से श्रीलंकाई टीम के प्रस्थान में करीब आधे घंटे की देरी हुई।
प्रशंसकों ने हालांकि, सोशल मीडिया पर भी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर टिप्पिणयां की हैं। इसमें टीम के चयनकर्ता प्रशंसकों के गुस्से का अधिक शिकार हुए हैं।
वनडे सीरीज़ से पहले खेली गई टेस्ट सीरीज़ में भी भारत ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी। टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप के बाद श्रीलंकाई फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम वनडे में दमदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो ना सका और फैंस ने अपनी नाराजगी श्रीलंकाई खिलाड़ियों की टीम बस को रोककर जताई।