बिहार

हानिहेड़ा में अदानी फाउंडेशन व ग्राम पंचायत द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित

कवाई:-शनिवार को अदानी फाउंडेशन,  ग्राम पंचायत बरला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  विभाग बारां एवं हेल्प ऐज इन्डिया के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम हानिहेड़ा में किया गया ।  अदानी फाउंडेशन के स्वास्थ्य व शिविर प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि अदानी प्लांट हेड अरिन्दम चटर्जी एवं अदानी फाउंडेशन हेड गोपाल  सिंह देवड़ा के निर्देश पर नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर ग्राम  हानिहेड़ा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । शिविर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सारी व्यवस्थाए की गयी जैसे – स्क्रेनिंग, सोशियल डिस्टेंस, सेनेटाइजर व मास्क  इत्यादि । शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ,  शिशु रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुलदीप द्वारा सेवाएं प्रदान की गई । शिविर का शुभारंभ हानिहेड़ा सरपंच गिर्राज नागर, दिलोद हाथी सरपंच प्रतिनिधि नवल नागर व विद्यालय प्रधानाध्यापक पदमावती मीना द्वारा किया गया । शिविर में कुल 330 लोगों की जाँच कर नि: शुल्क दवाईया वितरित की गयी ।  शिविर में सहज कार्यक्रम के अंतर्गत 101 किशोरी व महिलाओं को सेनेट्रीपेड़ के फायदे बताए गये । शिविर स्थल पर ही हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइडफाइट, मूत्र जाँच, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन व गर्भवती महिलाओं से समन्धित सभी प्रकार की जांच भी की गयी ।सरपंच द्वारा शिविर आयोजित कराने हेतु व एक स्थान पर सभी विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अदाणी फाउंडेशन का आभार प्रकट किया तथा ग्रामवासियों से शिविर का अधिक लाभ लेने की अपील की। फाउंडेशन हैड गोपाल देवड़ा ने बताया कि वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना एवं मौसमी बीमारियो को देखते हुए शिविर लगाया गया है जिससे ग्रामीणों को राहत मिले साथ ही एक ही स्थान पर ही विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं प्राप्त हो सके ।  शिविर में अदानी फाउंडेशन से  रामचरण, जयदीप, पुष्कर, सुनील तथा हेल्प ऐज इन्डिया से भगवती शर्मा, पंचायत व  विद्यालय स्टाप एवं ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button