उत्तराखण्ड
हरिद्वार और नैनीताल रेड जोन घोषित
उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस (COVID-19) के पॉजिटिव मामलों की संख्या 42 तक पहुंचने के बाद हरिद्वार और नैनीताल जिलों को ‘रेड जोन’ घोषित किया गया। अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत के अनुसार, राज्य में 80% मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (covid-19) से 507 लोगों की मौत हो गई है और अब तक कुल 15,712 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 2230 लोग ठीक हो गए हैं। 12,974 लोगों का इलाज जारी है। पिछले 24 घंटे में 1,334 मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है।