हकीकत में सुलगता रहा जंगल!
देहरादून: राजधानी देहरादून में सड़क किनारे जंगल में आग भड़क गई, लेकिन प्रशासनिक अमला समय से इस पर काबू पाने के बजाय जंगलों की आग बुझाने की मॉक ड्रिल में ही उलझा रहा।
गर्मियों में हर साल जंगल की आग पर नियंत्रण करना वन महकमे के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। कई बार तो बारिश का इंतजार होता रहता है। इसी परिस्थितियों के निपटने के लिए सीएम के निर्देश पर आज उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में मॉक ड्रिल की जा रही है।
मॉक ड्रिल के लिए जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में अधिकारी सुबह से ही जुट गए, लेकिन इसके विपरीत झाझरा रेंज के अंतर्गत पौंधा रोड के जंगलों में सुबह से आग लग गई।
देखते ही देखते आग भड़क गई। इसके बावजूद सूचना मिलने के डेढ़ घंटे तक भी वन विभाग की टीम आग बुझाने को नहीं पहुंची। वहीं, ग्रामीण खुद के प्रयास से आग बुझाने में लगे रहे। बाद में वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। वहीं, चमोली, हरिद्वार समेत विभिन्न जिलों में भी सुबह के जंगलों में आग बुझाने की मॉक ड्रिल में अधिकारी जुटे रहे।