विधायक उमेश को जेल और चैंपियन की हो बेल: वीरेंद्र चौधरी

रुड़की। खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर लंढौरा रंगमहल के अपमान का आरोप लगाते हुए गुर्जर समाज से जुटे सैकड़ों लोगों ने बुधवार को रंगमहल परिसर में महापंचायत की। महापंचायत के दौरान समाज के जिम्मेदार लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से विधायक उमेश ने रंगमहल का अपमान किया है उसे यहां आकर सार्वजनिक तौर पर मथा टेकते हुए माफी मांगनी पड़ेगी। कहा कि विधायक उमेश को जेल और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का बेल होना चाहिए। प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए सर्व सम्मान कार्रवाई तथा चैंपियन पर लगाए गए 307 धारा हटाने की मांग की। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर से महापंचायत का आह्वान किया।
लंढौरा के रंगमहल परिसर में गुर्जर समाज द्वारा महापंचायत की गई। जिसमें करीब ढाई से तीन हजार लोग मौजूद रहे। रंगमहल के ऊपर भी कई सारे युवा हाथ में चैंपियन फोर्स का झंड़ा लेकर खड़े रहे और विधायक उमेश के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। वीर गुर्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी को पता है कि विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद चल रहा है। इसमें सारी गलतियां विधायक उमेश की है। उसने हमारे रंगमहल पर आकर गलत टिप्पणी की। रंगमहल का अपमान किया। प्रशासन ने एक तरफा पक्ष लेते हुए चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई की। इस विरोध के कारण लक्सर में महापंचायत रखी गई थी। जिससे प्रशासन डरा। फिर एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिला। जिन्हें आश्वासन दिया गया कि चैंपियन पर लगाए गई धारा 307 हटाई जाएगी। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि या तो ये धारा हटेगी या विधायक उमेश को भी जेल भेजना होगा। उन्होंने कहा कि विधायक उमेश ने पिस्टल लहराया ऐसे में 307 इस पर भी लगनी चाहिए। उन्होंने सरकार से विधायक पद से उमेश को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संस्थापक नरेंद्र गुर्जर, प्रशांत चौधरी, जगादरी के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, हबीबपुर कुरड़ी से प्रवीण नागर, दिल्ली से चौधरी हरीश, नितिन फौजी, सुभाष प्रधान, आदि मौजूद रहे।