शाहरुख खान को वाराणसी पुलिस ने भेजा नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने शाहरुख खान के लिए 224 सिक्योरिटी गार्ड तैनात करवाए थे। एसएसपी आरके भारद्वाज का कहना है कि इस इवेंट के ऑर्गनाइजर अशोक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉज और मैनेजमेंट ने 51 हजार रुपए डिपॉजिट किए थे। जबकि सभी तैनान पुलिस ऑफिसर की सैलरी 6.11 लाख बन रही है।
इवेंट के ऑर्गनाइजर अंकित मौर्य ने कहा, ‘हमने पुलिस डिपार्टमेंट से कहा है कि वो बाकी के पैसे शाहरुख खान और उनकी टीम से लें। क्योंकि उन्हीं की सुरक्षा के लिए ये सिक्योरिटी लगाई गई थी। ये प्रोग्राम सिर्फ 1 घंटे का था। जिसके लिए 51 हजार रुपए दिए जा चुके हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर पुलिसकर्मी शाहरुख खान की सिक्योरिटी में एयरपोर्ट से घाट तक आने के लिए तैनात थे। ये सब उनका पर्सनल प्रोग्राम था। कुछ ही पुलिसकर्मी इंस्टीट्यूट में तैनात थे।’
बता दें कि इससे पहले जब शाहरुख ने फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए ट्रेन से सफर किया था तब भी वो कानूनी पचड़े में फंस गए थे। एक बार फिर उन्हें नोटिस भेजा गया है।