उत्तराखण्डराष्ट्रीय

BSF के जांबाजों ने फतेह किया माउंट गरूड़

देहरादून। जन केसरी
माउंट गरूड़-2021 अभियान के तहत कमांडेंट महेश कुमार नेगी (बीआईएएटी) देहरादून के पर्यवेक्षण में बीएसएफ के जांबाजों के पर्वतारोही दल ने रिकॉर्ड समय में माउंट गरूड़ (19685 फीट व 6000 मीटर) फतेह किया है। अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय के प्रति जन मानस को जागरूक करना है।
डिप्टी कमांडेंट व टीम लीडर दिनेश कुमार के नेतृत्व में 20 बीएसएफ पर्वतारोहियों की एक टीम ने सात दिनों के रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक इस माउंट का फतेह किया। यहां पहुंचने के बाद जवानों ने देश की आन बान और शान तिरंगा और बीएसएफ के बैनर को फहराया। टीम के महान ढृंढ संकल्प, अद्मय साहस एवं टीम भावना और अडिगता का प्रदर्शन करने के फलरूवरूप माउंट गरूड़ का सफल आरोहण किया गया। जो कि गढ़वाल हिमालयन रेंज के जिला चमोली में पड़ता है। इस ऐतिहासिक अभियान में स्थानीय गाइड राजू मरतोलिया एवं देवेंद्र का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इसी के साथ आर्मी तथा आईटीबीपी का भी इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग मिला। बीएसएफ के जांबाजों ने बताया कि वे किस परिस्थितियों में माउंट गरूड़ फतेह किया। अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि माउंट गरूड़ फतेह करना इतना आसान नहीं है। पर्वतारोहियों ने विषम परिस्थितियों में टीम भावना के साथ सफलता हासिल की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button