भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरमनप्रीत कौर ने लिया बड़ा फैसला
चंडीगढ़। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का पद स्वीकार कर लिया है। इस दौरान उनके पिता हरमंदर सिंह भी साथ थे।
कैप्टन अमरिंदर ने हरमनप्रीत को डीएसपी नियुक्त करने को मंजूरी देते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेश अरोड़ा को जरूरी औपचारिकतांए पूरी करने की हिदायत दी है। हरमनप्रीत कौर अभी रेलवे में नौकरी कर रही हैं। इसी दौरान कैप्टन ने हरमनप्रीत को पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा।
हरमंदर ने बताया कि घर में लगातार इस बात को लेकर मंथन चल रहा था कि हरमनप्रीत मुंबई रेलवे की नौकरी छोड़कर पंजाब पुलिस में डीएसपी पद को ग्रहण करे या नहीं। सभी ने सलाह दी कि हरमनप्रीत रेलवे में रहते हुए पंजाब में नहीं रह पाएगी। परंतु यदि वह डीएसपी बनती है तो उसका जुड़ाव हमेशा पंजाब के साथ रहेगा, जिसके बाद हरमनप्रीत ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन करके डीएसपी पद स्वीकार करने की इच्छा जताई। हरमनप्रीत ने कहा कि मुंबई रेलवे में उन्हें जो सम्मान मिला है उसे वह कभी भूल नहीं पाएंगी।