केवि अपर में नवागंतुक बच्चों का स्वागत

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप में कक्षा प्रथम के नव आगंतुकों का स्वागत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा दो के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए नव आगंतुकों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक ने कहा कि यह बच्चे विद्यालय के सर्वाधिक ऊर्जावान, प्रतिभावशाली एवं बुद्धिमान हैं। हेड मास्टर महेश चंद्र जोशी ने कहा कि ये बच्चे आज से केवि के हैं। शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की जिम्मेदारियां हैं कि वे बच्चों पर ध्यान रखें। वरिष्ठ शिक्षक एसके त्रिपाठी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें। पढ़ाई और अंक लाने का दबाव बच्चों पर ना डालें। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।

क्लास टीचर ललित कुमार, अनु, अनुराधा सिंह ने बच्चों का स्वागत किया और अभिभावकों को स्कूल के नियमों के बारे में जानकारी दी। क्लास शिक्षक ललित कुमार ने बताया कि स्कूल में नव आगंतुकों बच्चों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। पहले दिन अभिभावकों ने बच्चों के साथ इस प्वाइंट से सेल्फी लेते हुए खुशी जाहिर की। अभिभावकों से बच्चों को स्कूल छोड़ने व लेने के लिए स्वयं ही आने की बात कही गई।