कक्षा सात की छात्रा से छेड़छाड़ पर जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक की पिटाई

रुड़की। कक्षा सात की छात्रा से विद्यालय के शिक्षक ने अश्लील हरकत कर दी। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन विद्यालय पहुंच गए। शिक्षक की शर्मनाक हरकत से गुस्साए छात्रा के परिजनों ने शिक्षक की धुनाई कर दी। मामला बढ़ता देख इस बीच छेड़छाड़ की सूचना पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने बिना वक्त गवाएं विद्यालय पहुंचकर शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक वार्ड में जूनियर हाई स्कूल है। जहां कक्षा सात की छात्रा समेत 66 विद्यार्थी पढ़ते हैं। मंगलवार सुबह कक्षा सात की छात्रा विद्यालय नहीं पहुंची। तभी विद्यालय के शिक्षक का छात्रा पर फोन जाता है। शिक्षक ने फोन कर छात्रा को विद्यालय आने की बात कही। लेकिन छात्रा ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर वह विद्यालय नहीं आ सकती। तभी शिक्षक ने छात्रा को विद्यालय आकर तबीयत ठीक होने की बात कही। शिक्षक की बात सुनकर छात्रा स्कूल आने के लिए तैयार हो गई। छात्रा के विद्यालय पहुंचने पर शिक्षक एक कमरे में गया। जहां उन्होंने छात्रा से छेड़छाड़ कर गले लगाकर गाल पर काट लिया। छात्रा के विरोध करने पर शोरगुल हुआ। इस बीच मामला छात्रा के परिजनों तक भी पहुंच गया। काफी संख्या में छात्रा के परिजन विद्यालय पहुंच गए और शिक्षक की शर्मनाक हरकत से गुस्सा कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख विद्यालय परिसर और आसपास अफरा तफरी मच गई। इस बीच मामले की सूचना किसी ने पुलिस तक पहुंचा दी। पुलिस करीब दस मिनट के भीतर विद्यालय पहुंच गई और शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि कक्षा सात की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी कर रही है।