जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क वितरण के लिए काटन के मास्क बनाने का शुभ कार्य कर रही
देहरादून। रामगढ़िया सभा के तत्वावधान में रामगढ़िया बिरादरी की महिलाएं अपने घरों में जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क वितरण के लिए काटन के मास्क बनाने का शुभ कार्य कर रही है ।
रामगढ़िया सभा एक धार्मिक एवं सामाजिक संस्था है जिसका एक मुख्य उद्देश्य निर्धन एवं जरुरतमंदों का सहयोग करना है। कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाक डाउन में मास्क पहनना सभी के लिए आवश्यक होने के कारण संस्था द्वारा निर्णय लिया गया कि बिरादरी की महिलाएं जो सिलाई का कार्य जानती है स्वेच्छा से अपना सहयोग प्रदान कर सेवा का कार्य कर रही हैं । सभा के प्रधान सुरजीत सिंह ने कहा की सभा समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं धार्मिक दिवानो का आयोजन करती रहती है। धर्मपुर में बिरादरी जरुरतमंदों को प्रतिदिन भोजन वितरित कर रही है सचिव सेवा सिंह मठारू ने कहा सभा का उद्देश्य 5 हजार से ज्यादा मास्क बनाकर जरूरतमंद निर्धनों को वितरित करना है। जिसमें विशेष सहयोग जसमीत कौर, बलजीत कौर, परमिंदर कौर, सुरजीत कौर , गुरदीप कौर, अमृत कौर , कुलदीप कौर, परमजीत सिंह कुंदी, जत्थेदार दलीप सिंह , मनजीत सिंह , राजेंद्र सिंह राजा, करतार सिंह, रघुवीर सिंह, बलदेव सिंह, दिलवाग सिंह आदि कर रहे हैं।