उत्तराखण्ड
गुरुद्वारा नेहरू कॉलोनी में 1700 भोजन के पैकेट बांटे
देहरादून। गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब नेहरू कॉलोनी देहरादून उत्तराखंड मै 1000 संगत ने लंगर छका और 500 पैकेट नेहरू कॉलोनी थाना और रायपुर थाना में और 200 पैकेट अन्य जरूरतमंद लोगों को वितरण को गए । इस कार्य में लगी संगत का और माननीय विधायक उमेश शर्मा काऊ गुरुद्वारे के प्रधान अरविंद रतरा जी सेक्रेटरी भाई रंजीत सिंह पार्षद विनोद नेगी गगनदीप सहानी भूपेंद्र कुमार देवी प्रसाद गैरोल सुखविंदर सिंह शरद बहुगुणा जितेंद्र कोर सुखविंदर कौर राजरानी किरण कोर कुलविंदर कौर परमजीत कौर सुखविंदर सिंह मनदीप सिंह दीपा कौर सुरेन्द्र नेगी पारस मुकेश विजय पाल अन्य सभी लोगों जो भी तन मन धन से लगे हुए हैं उनका का गुरुद्वारा साहेब प्रबंधक कमेटी आभार व्यक्त करती हैं ।