गणतंत्र दिवस पर अदाणी द्वारा खेल सामग्री का वितरण
अदाणी सामाजिक सरोकार से इस गणतंत्र दिवस पर होंगे लगभग 2000 बच्चे लाभान्वित
जैसलमेर:अदानी फाउंडेशन, जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत कजासर, केरालिया एवं माधोपुर के कुल 14 स्कूलों में खेल सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, स्किपिंग रोप, कैरम बोर्ड इत्यादि सामग्री दी गई, साथ ही बच्चों के लिए बैठने की दरिया, कक्षा कक्ष के लिए व्हाइट एंड ग्रीन बोर्ड इत्यादि दिए गए जिससे लगभग 2000 बच्चे लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही माधोपुर सब हेल्थ सेंटर पर उपयोगी सामग्रीयाँ उपलब्ध कराई गयी।
अदाणी के वरिष्ठ अधिकारी आर. के. जैन जी ने बताया कि स्कूलों में खेल सामग्री देने के पीछे हमारा उद्दयेश्य बच्चों में खेल के प्रति भावना बढ़ाना तथा स्वस्थ जीवनशैली के लिये खेल को अपने जीवन का हिस्सा बना सके, साथ ही हमारा यह मानना है कि इससे बच्चों का स्कूल के प्रति लगाव बढ़ेगा एवं स्कूल के नामांकन में भी वृद्धि होगी। स्टेशन हेड आलोक चतुर्वेदी जी ने बताया कि हमारे प्लांट के आस-पास के गांव में सी.एस.आर. के तहत स्कूलों में खेल सामग्री उपलब्ध करवाई गई एवं माधोपुरा सब हेल्थ सेंटर पर उपयोगी सामग्री उपलब्ध करवाए गयी है जिससे बच्चों का खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में भी बढ़ोतरी होगी और मुख्य स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को सब हेल्थ सेंटर पर उपलब्ध हो पाएगी। सी.एस.आर. हैड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि स्कूलों एवं सब हेल्थ सेंटर पर सामग्री देने के पीछे हमारा मकसद शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है एवं आगे भी इस प्रकार के सहयोग अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जाते रहेंगे, जिससे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हो सके एवं लोगों को मूलभूत सेवाएं उपलब्ध हो सके। सामग्री वितरण समारोह में परियोजना अधिकारी दिनेश शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।