कोरोना-19 के टीकाकरण के लिए अदाणी फांउडेशन ने चलाया जागरूकता अभियान
कवाई,अदाणी फाउंडेशन कवाई द्वारा प्लांट के आस पास के गाँवो में कोरोना से बचाव की जागरूकता के साथ ही अब टीकाकरण के लिये भी आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं । अदाणी प्लांट के स्टेशन हेड अरिंदम चटर्जी ने बताया कि अदाणी द्वारा क्षेत्र में नियमित स्वास्थ्य गतिविधिया की जाती रहती हैं जिससे कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ के साथ स्वास्थ्य जागरूकता भी मिलती रहे । अदाणी फाउंडेशन हेड गोपाल सिंह देवडा ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन कवाई द्वारा चल चिकित्सा इकाई द्वारा पिछले 6-7 वर्षों से लगातार आस पास के 28 में गाँवो में नियमित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं जिससे लगभग प्रतिमाह 4000 ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा हैं। अदाणी द्वारा आमजन हेतु समय – समय पर जागरूकता शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर, विद्यालयो में स्वास्थ्य जाँच शिविर, वृद्धजनो हेतु ग्रह चिकित्सा, स्वास्थ्य दिवस पर आयोजन व जागरूकता, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमो की जागरूकता आदि किये जाते हैं जिससे कि आमजन जागरूक हो एवं स्वयं परिवार का ध्यान रख सके । अभी पूरे विश्व मे फेल रही वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी क्षेत्र में चल चिकित्सा इकाई द्वारा स्वास्थ्य लाभ के साथ आमजन हेतु कोरोना से बचाव हेतु लगातार जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं ।
अदाणी फाउंडेशन के स्वास्थ्य व चिकित्सा इकाई प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि अदाणी प्रबंधन के निर्देशानुसार प्लांट के आप पास के क्षेत्र के गाँवो में चल चिकित्सा इकाई के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधिया की जाती हैं उसी क्रम में अभी चल रही वैश्विक महामारी कोरोना की जागरूकता के साथ साथ अब इसके टीकाकरण हेतु आमजन को जागरूक करने के लिये जागरूकता शिविर लगाये जा रहे ।