अजब हाल: जिस स्कूल में हुई थी गैंगरेप उसे मिली सैनिक स्कूल की मान्यता
देहरादून। जन केसरी
विवादित स्कूल की पीपीपी मोड में सैनिक स्कूल चलाने की अनुमति देने पर सवाल उठने लगे हैं। केंद्र सरकार ने शनिवार को देशभर के जिन 21 स्कूलों में पीपीपी मोड पर सैनिक स्कूल चलाने की अनुमति दी उनमें भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल भी है। जबिक, यहां 2018 में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद स्कूल की मान्यता सीबीएसई ने रद्द कर दी थी। इस पूरे प्रकरण में आरोपी चार छात्रों को समेत स्कूल निदेशक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, उनकी पत्नी और तत्कालीन प्रिंसिपल को फरवरी 2020 में सजा भी हो चुकी है। पिछले साल सीबीएसई ने दोबारा इस स्कूल की मान्यत बहाल कर दी। अब दोबारा स्कूल सुचारू रूप से चल रहा है। इस बीच सैनिक स्कूल की भी मान्यता दे दी गई। जिसके बाद से फिर से ये स्कूल सुर्खियों में है। अभिभावकों का कहना है कि सैनिक स्कूल की मान्यता देने वाले अधिकारियों व मंत्रियों को भी पहले इसपर विचार करना चाहिए था। इस स्कूल में पूर्व में शर्मनाक घटना घटित हुई है। ऐसे में कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को कैसे स्कूल भेजेगा। उन्होंने इसकी मान्यता रद्द कर दूसरे किसी स्कूल को देने की मांग की।
कक्षा छह में मिलेगा प्रवेश
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में सफल रहने वाले छात्र-छात्राओं को इन स्कूलों में कक्षा छह में प्रवेश मिलेगा। इस परीक्षा से 40 प्रतिशत छात्रों का चयन किया जाएगा। जबकि 60 प्रतिशत छात्र संबंधित स्कूल के ही रहेंगे, यदि वह सैनिक स्कूल सोसायटी पैटर्न में प्रवेश लेना चाहते हैं। आगामी मई के पहले सप्ताह से इन नए सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।
राज्य में था एक मात्र सैनिक स्कूल घोड़ाखाल
बता दें, राज्य में इससे पहले एक मात्र सैनिक स्कूल घोड़ाखाल था। जिसका पूरा संचालन रक्षा मंत्रालय करता है। हालांकि रुद्रप्रयाग जिले में भी सैनिक स्कूल खोलने की कवायद पिछले कई साल से चल रही है। इसको स्वीकृति भी मिल गई थी, पर कुछ कारणों से मामला अब भी अधर में लटका हुआ है।