उत्तराखण्ड
बड़ी खबर: कैंट बोर्ड देहरादून ने भी जारी किया चुनाव शेड्यूल, इन जगहों पर डाल सकेंगे वोट

देहरादन। सभी छावनियों में 30 अप्रैल को चुनाव है। इसके लिए सभी कैंट बोर्ड ने अपने अपने हिसाब से चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया था। लेकिन कैंट बोर्ड देहरादून इसमें पिछे रह गया था। इधर, दावेदार चुनाव शेड्यूल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। हालांकि अब कैंट बोर्ड देहरादून ने भी चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया है।
ये होंगे मतदान केंद्र