अंबाला तक ही जाएंगी हरिद्वार से ऊना एक्सप्रेस ट्रेन

लक्सर। किसान आंदोलन खत्म होने तक हरिद्वार से ऊना तक ऊना हिमाचल एक्सप्रेस और दरभंगा से अमृतसर तक जननायक एक्सप्रेस ट्रेन अंबाला में ही रुकेंगी। उधर से दोनों ट्रेन पूर्व निर्धारित टाइम पर अंबाला से ही वापस रवाना होंगी। रेल मुख्यालय ने इसका आदेश जारी किया है।
पटियाला (पंजाब) में शंभु बॉर्डर पर किसानो ने 17 अप्रैल से रेलवे ट्रैक जाम कर रखा है। इससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह बिगड़ा हुआ है। रोजाना 30 से 40 से गाड़ियां निरस्त, लेट या डायवर्ट हो रही हैं। हरिद्वार से ऊना जाने वाली ऊना हिमाचल एक्सप्रेस तब से अंबाला कैंट में ही रोकनी पड़ रही है। इसे देखते हुए रेल मुख्यालय ने किसान आंदोलन समाप्त होने तक इस ट्रेन को ऊना के बजाय अंबाला कैंट स्टेशन तक ही चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हरिद्वार से तड़के 4.30 बजे चलेगी, और सुबह 8.56 बजे अंबाला कैंट पहुंचकर वहीं रुक जाएगी। वापसी में यह शाम 5.40 बजे के तय समय पर अंबाला से चलकर रात 9 बजे हरिद्वार लौट आएगी।
इसके अलावा दरभंगा से अमृतसर, जन नायक एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5.20 बजे दरभंगा से चलती है, और अगले दिन की शाम 6 बजे लक्सर में आती है। यहां से सहारनपुर और यमुनानगर स्टेशन पर रुकते हुए यह ट्रेन रात 9 बजे अंबाला कैंट पहुंचती है। अगले आदेश तक इस ट्रेन को भी अंबाला कैंट स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। उधर से यह ट्रेन अपने निर्धारित टाइम पर रात 12 बजे चलेगी, और तीसरे दिन तड़के 3 बजे दरभंगा पहुंचेगी। लक्सर में इसका समय रात 2.45 बजे का है।
पिछले कई दिन से ट्रेनो का संचालन बाधित हो रहा है। हरिद्वार, ऊना हरिद्वार एक्सप्रेस व दरभंगा, अमृतसर, दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मजबूरी में अंबाला कैंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा था। अब रेल मुख्यालय ने फिलहाल इन दोनो गाड़ियों को अंबाला कैंट तक ही संचालित करने के आदेश जारी किए हैं।
आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम, रेल मंडल, मुरादाबाद