उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बागेश्वर चुनाव: कांग्रेस-बीजेपी में किसका रहेगा पलड़ा भारी

बागेश्वर। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद उपचुनाव में दोनों ही दल प्रचार व संपर्क तेज कर दिया है। जहां भाजपा प्रत्याशी के पति के निधन के बाद परिवार के सदस्य को मौका दिए जाने को सहानुभूति के रूप में दिखाएगी। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी दो बार हुई हार के बाद इस बार मौका दिए जाने की मांग लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे। भाजपा का संगठन मजबूत है तो कांग्रेस भी एकजुटता का दावा कर रही है।

अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा 2022 में हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्व. चन्दन राम दास  12,141 मतों के बड़े अंतर से जीते थे। उन्हें 32,211 मत मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत दास दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 20,070 मत मिले। लेकिन इस बार रंजीत भाजपा में शामिल हो गए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर आप के बसंत कुमार को 16,109 मत मिले। कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

ऐसे में जहां भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को सहानुभूति मत मिलने का भरोसा है। वहीं, दो बार चुनाव हारे बसंत कुमार भी वोटरों से आश लगाए हुए हैं। अलबत्ता पांच सितंबर को उनके भाग्य का फैसला मतदान ईवीएम से करेंगे। आठ सिंतबर को मतगणना होगी। उसी दिन जीत की घोषणा भी हो जाएगी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार मत प्रतिशत का यदि आकलन किया जाए तो भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर हो सकती है।

2022 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

सपा लक्ष्मी देवी को 508 मत मिले। उनका वोट प्रतिशत 0.68 रहा। निर्दलीय बालकृष्ण को 1512 मत मिले और प्रतिशत 2.02 था। निर्दलीय दिनेश कुमार को 798 और 1.07, आम आदमी पार्टी बसंत कुमार को 16109 और वोट प्रतिशत 21.57 रहा। कांग्रेस रंजीत दास को 20070 और मत प्रतिशत 26.88, भाजपा चंदन राम दास को 32,211 और मत प्रतिशत 43.14 था। निर्दलीय भैरव नाथ टम्टा को 1877 और मत प्रतिशत 2.51 जबकि बसपा ओम प्रकाश टम्टा को 722 और 0.97 मत प्रतिशत रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button