समाचार प्लस चैनल के सीईओ उमेश शर्मा पांच घंटे खड़े रहे कटघरे में, शर्मा पर लगे हैं गंभीर आरोप

देहरादून। नेताओं और अफसरों के कथित स्टिंग कर सरकार को अस्थिर करने और ब्लैकमेलिंग की साजिश के आरोप में गिरफ्तार समाचार प्लस न्यूज चैनल के सीईओ उमेश कुमार शर्मा को पांच घंटे पांच मिनट तक कटघरे में खड़े रहना पड़ा। वहीं कोर्ट के बाहर शर्मा के परिचित और मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा।
सोमवार सुबह दस बजे के करीब पुलिस फोर्स कोर्ट परिसर पहुंची। कुछ देर बाद एसपी सिटी प्रदीप राय के साथ कई थानों के थानाध्यक्ष भी यहां पहुंच गए। इस बीच राजपुर थाने की पुलिस सुबह 10:37 बजे आरोपी उमेश कुमार शर्मा को लेकर कोर्ट पहुंची। उमेश शर्मा के कोर्ट पहुंचते ही मीडियाकर्मियों ने बातचीत करने का प्रयास किया। जहां उमेश शर्मा ने कहा कि ‘ये बड़ी साजिश है और अब सरकार से खतरा है।’
इस बीच पुलिस फोर्स ने शर्मा को एसीजेएम थर्ड रिंकी साहनी कि अदालत में पेश किया। जहां उमेश शर्मा कटघरे में खड़े हुए। 15 मिनट बाद कोर्ट में बहस शुरू हुई। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें दी। 11:23 बजे के करीब बहस पूरी हुई। इसके बाद जज रिंकी साहनी एक शोक सभा में शामिल होने चली गईं। कुछ देर बाद वह आईं और दोनों पक्षों कि ओर से दी गई दलीलों का अध्ययन शुरू किया। कोर्ट ने दोपहर 3:43 बजे आरोपी उमेश शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। यानी पांच घंटे पांच मिनट तक आरोपी उमेश शर्मा कटघरे में खड़े रहे। शर्मा के चेहरे पर बेचैनी स्पष्ट झलक रही थी। वे बीच-बीच में अपने अधिवक्ता से बातचीत करते रहे। इधर, शर्मा के परिचित भी परेशान रहे।