आगामी 10 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड, पासआउट होंगे 344 जेंटलमैन कैडेट

देहरादून : IMA POP 2022 : भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आगामी 10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे।इनमें से 314 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि 30 विदेशी कैडेट होंगे। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेंटलमैन कैडेट की सूची को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। ऐसे में जेंटलमैन कैडेट की संख्या में बदलाव भी संभव है।
आइएमए में पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इन दिनों चेटवुड बिल्डिंग के सामने कैडेट रोजाना परेड का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। आइएमए एक अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था।पिछले 90 वर्ष में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जेंटलमैन कैडेट तक बढ़ाई है। अब तक 64,145 जेंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हो चुके हैं। इनमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं।