पैसा तिगुना कर देने वाले बाबा!

जामताड़ा। हरियाणा के बल्लभगढ़ और फरीदाबाद के रहने वाले दो जालसाज लोगों को उनके पैसे तिगुना करने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। ये शातिर लोगों को अपनी मंत्र शक्ति और सिद्धि के बल पर पैसे तिगुना करने का झांसा देता था और इससे संबंधित वीडियो भी लोगों को दिखाता था ताकि गांव में रहने वाले भोले-भाले लोग इनके झांसे में आसानी से आ जाएं। पिछले दिनों इन शातिरों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के रहने वाले एक परिवार को इसी तरीके से झांसे में लेकर 40000 रुपये की ठगी कर चुके थे।
पैसे ठगी कर ये फरार भी हो चुके थे, लेकिन इस बीच दोबारा कुछ ग्रामीणों की नजर इन ठगों पर पड़ी और नारायणपुर थाने की पुलिस ने दोनों जालसाजों को धर दबोचा। आरोपित बल्लभगढ़ का रहने वाला राहुल शर्मा और पवन शर्मा है। स बात की जानकारी एसपी अनिमेष नैथानी ने सोमवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान दी। एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी ये शातिर अब तक कई लोगों को अपनी का शिकार बना चुके हैं। पुलिस टीम ने हरियाणा के बल्लभगढ़ सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले जालसाज राहुल शर्मा और आदर्शनगर थाना क्षेत्र सुभाष कालोनी फरीदाबाद के रहने वाले पवन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।