बरेली से निकली बुलडोजर वाली कांवड़ यात्रा

बरेली। भगवान भोलेनाथ की आराधना के पवित्र माह सावन में आस्था के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। गाजे-बाजे और डीजे के साथ धूमधाम से शिवभक्त कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। बरेली के शाही क्षेत्र में रविवार को एक अनोखी कांवड़ यात्रा देखने को मिली। इस कांवड़ यात्रा में कांवड़िये बुलडोजर पर सवार होकर कांवड़ लेकर गए। इस कांवड़ यात्रा की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। शाही के लमकन गांव से रविवार को अनोखे अंदाज में कांवड़ियों की टोली बुलडोजर पर सवार होकर जल लेने के लिए कछला गंगा घाट रवाना हुई। बुलडोजर पर बैठे कांवड़ियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव वालों ने पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों को विदा किया। कछला गंगाजल लाकर कांवड़िये भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। बुलडोजर कांवड़ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आंवला से भी निकली कांवड़ यात्रा
आंवला में सावन माह के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए मोहल्ला घेर सिताबराय से रविवार को कांवड़ियों का जत्था कछला के लिए रवाना हुआ। फूलमालाएं पहना कर लोगों ने कांवड़ियों को विदा किया। कछला घाट से जल भरने के बाद ये लोग हृदेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे।