उत्तराखण्डदेहरादून
कैंट बोर्ड देहरादून को बचाना है तो जल्दी से करें इस नोटिफिकेशन पर आपत्ति

देहरादून। तमाम छावनियों को नगर निकायों में विलय की प्रकिया चल रही है। इस क्रम में कैंट बोर्ड देहरादून को भी विलय करने पर काम चल रहा है। रक्षा मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर किसी को आपत्ति है तो वह आठ सप्ताह के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकता है। वरना इसके बाद मंत्रालय कैंट बोर्ड को निकाय में शामिल करने से संबंधित आदेश निकाल देगा।