अडानी का प्रयास – पशुपालन के माध्यम से क्षेत्र में बढ़ रही उन्नत नस्ल की बछड़िया
कवाई:-अदानी फाउंडेशन के सीएसआर हैड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पशुधन विकास कार्यक्रम अंतर्गत पशुपालकों की आय बढ़ाने हेतु बाएफ संस्था पुणे से सॉर्टेड सीमन खरीद कर स्थानीय गायों के कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है जिससे गायो में पैदा होने वाली 90 प्रतिशत से अधिक संतति बछड़ीया ही होगी। ग्राम निमोदा के पशुपालक महिपाल चौधरी ने बताया कि हमारी 2 गायों के ताव में आने पर हमने दिनांक 15 अप्रैल एवं 19 अप्रैल 2020 को अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित पशुधन विकास केंद्र से सॉर्टेड सीमन का उपयोग कर कृत्रिम गर्भाधान करवाया था । जिससे 20 जनवरी एवं 24 जनवरी 2021 को हमारे घर पर दोनों गायों से बछड़िया पैदा हुई जोकि गिर नस्ल की है एवं इससे आगे जाकर दूध उत्पादन मे बढ़ोतरी होगी। ग्राम पंचायत दडा के सरपंच अजय सिंह ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित पशुधन विकास कार्यक्रम से स्थानीय नस्ल की गायों के उन्नत नस्ल की बछडिया पैदा हो रही है जिससे आगे जाकर क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी एवं पशुपालकों की आय बढ़ेगी।