अडाणी फाउंडेशन की पहल – सब्जी लगाने से किसानो की आय में होंगी बढ़ोतरी
कवाई:-अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को मिर्ची, टमाटर, बैंगन, लोकी, कद्दू, भिंडी, तरबूज आदि के बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर अदाणी पावर प्लांट हैड श्री अरिंदम चटर्जी ने किसानो को बताया कि किसानो को तकनीकी खेती पर जोर देना चाहिए। खेती के साथ साथ सब्जी, बागवानी एवम् पशुपालन भी करना चाहिए। सीएसआर हैड गोपाल देवड़ा ने बताया कि किसानो की आमदनी बढ़ाने हेतु सीएसआर के तहत किसानों को उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरण किया गया है जिससे किसानो की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके। आमापुरा के किसान छितर लाल मीणा ने बताया कि विगत वर्ष में अदाणी फाउंडेशन द्वारा दिए गए उन्नत किस्म के बीज से मुझे 3500 रुपए एवं 3 बोरी अनाज की आमदनी हुई है। इस अवसर पर किसान बदरी लाल सुमन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि अडानी फाउंडेशन के सहयोग से किसानो की आमदनी में इजाफा होगा साथ ही बताया कि हमें खेती को खेती नहीं समझकर व्यवसाय के रूप में अपनाकर खेती, बागवानी एवम् सब्जी लगाना चाहिए ।
ग्राम निमोदा के ब्रजमोहन सहरीया ने बताया कि मैने घर के पास खाली पड़े बाड़े में अडाणी के सहयोग से बागवानी एवम् सब्जी लगाई है जिससे मेरी आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है। परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत निमोदा, दडा, खेड़ली, आमापुरा, बामापुरा, कवाई, फूलबडोदा, आटोन, डडवाडा व मायथा आदि गांवों से किसानो को बीज वितरण किया गया है। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन से पुष्कर सुथार एवम् मालवीय ने भी किसानो को अपने विचारो से लाभान्वित किया।।