विकीलीक्स का खुलासा: सोनिया गांधी ने की थी बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद
नई दिल्ली: यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को लेकर विकीलीक्स के एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। खुलासे के अनुसार 2006 में होने वाले असम विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने मुसलमानों से अपील की थी कि वह फॉरेन ऐक्ट में संशोधन करेंगी ताकि बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को वापस भेजने से बचाया जा सके।
आजतक की न्यूज के अनुसार विकीलीक्स ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपील की थी कि उनकी सरकार अप्रवासियों के कानून को बदलने पर विचार कर सकती है। कांग्रेस को डर था कि उसके हाथ से मुस्लिम वोट खिसक रहे हैं जिसको देखते हुए ये अपील की गई थी। लिखा गया है कि मुस्लिम कांग्रेस का वोटबैंक रहा है और उनका रुख बांग्लादेशी प्रवासियों के हक में रहा है।
वहीं असम से पूर्व कांग्रेस सांसद किरिप चलीहा ने इस मामलें में बोलते हुए कहा कि मुझे याद नहीं कि सोनिया गांधी ने ऐसा कुछ कहा हो लेकिन मैंने कभी भी अवैध माइग्रेशन का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुद्दा हिंदू या मुसलमान का नहीं है, माइग्रेशन का है जो कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। ममता बनर्जी जैसी नेता भी वोट बैंक बचाने में लगी हुई हैं।