उत्तराखण्ड

आरडी प्रोडक्शन में कपड़ों पर कराये अपनी मनपसंद डिजाइन:दीपक सक्सैना

-आरडी प्रोडक्शन में कपड़ों पर कराये अपनी मनपसंद डिजाइन:दीपक सक्सैना
देहरादून।
 आरडी इंटरनेशनल एंड प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक सक्सैना ने बताया कि आज आरडी डिजाइनर स्टोर का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन फरत अब्बास  ऑनर प्रकृति हाइट्स ने किया। दीपक सक्सैना मैनेजिंग डायरेक्टर आरडी इंटरनेशनल एंड प्रोडक्शन ने बताया कि आरडी डिजाइनर स्टोर में सभी तरह के डिजाइनर कपड़े मिलेंगे एवं कोई भी अपनी मनपसंद का डिजाइन भी करवा सकता है । उन्होंने कहा कि यह डिजाइनर स्टोर आजकल की फैशन को देखकर खोला गया है।

यहां पर मॉडल्स के लिए हर तरह के डिजाइनर कपड़े मिलेंगे यह स्टोर कैपिटल प्लाजा फर्स्ट फ्लोर आइटीबीपी रोड पर खोला गया है। उद्घाटन के दौरान विनोद श्रीवास्तव डायरेक्टर अमबिशा होटल प्राइवेट लिमिटेड अनूप कॉल प्रेसिडेंट रोटरी क्लब विकास चौधरी मौमिता हैदर अली अभिषेक साहनी डीओपी आरडी इंटरनेशनल प्रोडक्शन संकेत गुप्ता, पूजा राणा एवं डिजाइनर तान्या नायल शिखा तोमर एवं ज्योति आदि लोग मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button