वाराणसी : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की खुदकुशी मामले में भोजपुरी गायब समर सिंह व संजय सिंह की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस की टीमें मुंबई, पटना आजमगढ़ समेत कई ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि दोनों आरोपितों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
फोन को अनलाक नहीं कर पाई पुलिस
सूत्रों के अनुसार आकांक्षा का मोबाइल पुलिस अब तक अनलाक नहीं कर सकी है। फोन में नंबर पासवर्ड के साथ ही फिंगर प्रिंट स्कैन का पासवर्ड लगा हुआ है। ऐसे में मोबाइल को लखनऊ स्थित विधि अनुसंधान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि दो-चार दिन में आकांक्षा का मोबाइल अनलाक हो सकता है।
पुलिस को मिला एक्ट्रेस का काल डेटा
हालांकि अभिनेत्री के मोबाइल का काल डेटा रिकार्ड पुलिस को मिल गया है। इसमें खुदकुशी वाले दिन समर सिंह से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। घटना के पहले भी समर के नंबर पर बातचीत हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ निवासी समर सिंह का फोन बंद होने से पहले अंतिम लोकेशन मुंबई व पटना में मिली है। समर अपने स्वजन व करीबियों से भी संपर्क नहीं कर रहा है। इस कारण उसके परिवार वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वैसे भी समर का अपने घर आना जाना कम ही होता था। एक टीम गोरखपुर भी भेजी गई है। पता चला है कि आकांक्षा की मौत के पहले उसकी मौजूदगी गोरखपुर में भी रही।
फोन को अनलाक नहीं कर पाई पुलिस
सूत्रों के अनुसार आकांक्षा का मोबाइल पुलिस अब तक अनलाक नहीं कर सकी है। फोन में नंबर पासवर्ड के साथ ही फिंगर प्रिंट स्कैन का पासवर्ड लगा हुआ है। ऐसे में मोबाइल को लखनऊ स्थित विधि अनुसंधान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि दो-चार दिन में आकांक्षा का मोबाइल अनलाक हो सकता है।
पुलिस को मिला एक्ट्रेस का काल डेटा
हालांकि अभिनेत्री के मोबाइल का काल डेटा रिकार्ड पुलिस को मिल गया है। इसमें खुदकुशी वाले दिन समर सिंह से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। घटना के पहले भी समर के नंबर पर बातचीत हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ निवासी समर सिंह का फोन बंद होने से पहले अंतिम लोकेशन मुंबई व पटना में मिली है।
समर अपने स्वजन व करीबियों से भी संपर्क नहीं कर रहा है। इस कारण उसके परिवार वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वैसे भी समर का अपने घर आना जाना कम ही होता था। एक टीम गोरखपुर भी भेजी गई है। पता चला है कि आकांक्षा की मौत के पहले उसकी मौजूदगी गोरखपुर में भी रही।