पूर्व विधायक चैंपियन ने सीएम धामी को लिखा पत्र, कही ये बात

रुड़की। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से चैंपियन ने सीएम का आभार जताया। कहा कि हमारे द्वारा पिछले कुछ वर्षों से गंगा नदी के बालावाली कच्चे घाट को पक्का कराये जाने तथा धर्माटक एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराये जाने के लिए सरकार से आग्रह किया जा रहा था। सरकार ने पक्के स्नान घाट व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पिछले माह 26 तारीख से जेल में हैं। हालांकि वर्तमान में उनका हरिद्वार के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उपचार के दौरान चैंपियन ने सीएम के नाम एक पत्र लिखते हुए कहा कि गंगा नदी के बालावाली घाट का नामकरण ऋषि भागीरथ महाराज के नाम पर ऋषि भागीरथ भगवान गंगा घाट बालावाली कर दिया जाए। चैंपियन ने पत्र के माध्यम से कहा कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को पूर्व रिहाई की नीति गलत है। इसमें संशोधन की आवश्यकता है। कहा कि चरित्र रिपोर्ट जिलाधिकारी एवं एसएसपी के बजाय जेल प्रशासन द्वारा जारी कराना चाहिए। क्योंकि कैदियों के चरित्र के बारे में जेल स्टॉफ को ज्यादा पता होता है। चैंपियन ने लिखा कि वह जेल एवं अभिरक्षा में भी उत्कृष्ट समाज सेवा लगातार कर रहे हैं। कहा कि जेल में बंद उन बंदियों जिनकी सजा अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद नियमों के त्रुटि की वजह से ज्यादा सजा काटनी पड़ रही है उनके बारे में सीएम को अवगत कराया जा रहा है। ताकि इनको न्याय मिल सके।