सोने से पहले तकिए के नीचे रखें ये चीज, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

नई दिल्ली। Astro Tips For Marriage: सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। रोजाना तुलसी की पूजा और इसकी परिक्रमा लगाई जाती है। इसके साथ ही तुलसी में जल दिया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय है। इसलिए उनके भोग में तुलसी दल शामिल किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में तुलसी से जुड़े कई उपायों का वर्णन किया गया है, जिनको करने से इंसान को सभी परेशानियों से निजात मिलती है और रिश्तों में सुधार होता है। चलिए जानते हैं तुलसी के इन चमत्कारी उपायों के बारे में।
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में तनाव की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों को करना लाभकारी होगा। रात को सोने से पहले तकिए के नीचे तुलसी के पांच पत्तियों को रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख और शांति का आगमन होता है और वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। साथ ही दिमाग भी शांत होता है। इसके अलावा तकिए के नीचे पांच तुलसी के दल रखकर सोने से इंसान को जॉब और बिजनेस में सफलता प्राप्त होती है। अगर आप नियमित रूप से इस उपाय को करते हैं, तो जीवन में खुशहाली और समृद्धि प्राप्त होती है।
-कहा जाता है कि तकिए के नीचे तुलसी के पत्ते रखने से घर में से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। अगर आप घर में अशांति का माहौल का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में तुलसी की मंजरी तोड़कर गंगाजल में डालकर पूरे घर में छिड़काव करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में शांति का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।