उत्तराखण्ड
आडवाणी पहुंचे परमार्थ निकेतन, पत्नी की स्मृति में करेंगे वाटिका की स्थापना
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी स्वर्ग आश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। यहां वह अपनी दिवंगत पत्नी की स्मृति में प्राकृतिक ध्यान वाटिका की स्थापना करेंगे।
ऋषिकेश: वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी आज ऋषिकेश में स्वर्ग आश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में पहुंचे हैं। वह यहां अपनी दिवंगत पत्नी कमल आडवाणी की स्मृति में परमार्थ निकेतन के रूद्राक्ष उपवन में प्राकृतिक ध्यान वाटिका की स्थापना करेंगे।
आज यहां पहुंचे पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उनकी दिवंगत पत्नी कमला आडवाणी का गंगा व ऋषिकेश से विशेष अनुराग था। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाएं बनाएं रखने के लिए आडवाणी परिवार ने परमार्थ निकेतन में ध्यान वाटिका की स्थापना का फैसला लिया है। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं।